News Vox India
शहर

रंजिशन ग्रामीण के घर में घुसकर हमला करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

शीशगढ़। शाही पुलिस ने धनेली गाँव के रिन्कू के घर में घुसकर डंडो से पीटकर जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपी शिवम,और कुलदीप उर्फ टामी पुत्रगण बड़े उर्फ अर्जुन सिंह निवासी ग्राम धनेली को धनेली तिराहे से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त डंडे बरामद कर जेल भेज दिया है।घटना के दो आरोपी विकास पुत्र चन्द्र पाल,राहुल पुत्र नन्हू निवासी धनेली अभी फरार हैं।जिन्हें पुलिस तलाश कर रही है।गिरफ्तार आरोपी शिवम और कुलदीप उर्फ टामी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अब से करीब 8 माह पूर्व रिन्कू ने शिवम की गर्दन पर जान से मारने की नियत से हमला किया था।
जिसकी रिपोर्ट हमने थाने में लिखाई थी।रिन्कू को शक था कि शिवम के संबंध  रिन्कू की पत्नी से हैं।इस शक की बजह से रिन्कू ने मुझ शिवम पर जानलेवा हमला किया था।उसी रंजिश में हम लोग मौके की तलाश में थे।27 मई की शाम को हमने देखा रिन्कू अपने बड़े भाई रविन्द्र के घर पर अकेला है।हमने मौका देखकर रिन्कू पर हमला कर मारपीट की।

Related posts

डोहरा रोड़ से बाइक चोरी , पीड़ित ने पुलिस से बाइक बरामद की मांग

newsvoxindia

हनुमान जी के सम्मुख चमेली तेल का पंचमुखी दीपक प्रज्वलित कर करें हनुमान चालीसा का पाठ ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

जानिए आज का पंचांग , यह समय नए काम के लिए हो सकता है अनुकूल ,

newsvoxindia

Leave a Comment