News Vox India
शहर

किशोर की हत्या में नामजद दो आरोपी गिरफ्तार दो फरार

भगवान स्वरूप राठौर

शीशगढ़ ।कस्बे में किशोर की पीट पीट कर हत्या किए जाने के मामले में नामजद दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।जबकि दो आरोपियों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि फरार दो आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

बताते चलें कि शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला दर्जी चोक निवासी वकील अहमद का 16वर्षीय पुत्र अर्शिल जो दसवीं कक्षा का छात्र था।थाने के पीछे स्थित दुकान पर जूता खरीदने गया था। जूते को लेकर कुछ कहासुनी हो गई बात इतनी बढ़ गई कि दुकानदार ने अपने अन्य भाइयों को बुला लिया। आरोप है कि भाइयों ने अर्शिल को बुरी तरह से पीटा। सड़क से गुजर रहे राहगीरों ने बीच बचाव करने का साहस तक नही जुटाया। अर्शिल कुछ दूर जाकर बेहोश होकर गिर गया। सूचना मिलने पर परिवार के लोग अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन अस्पताल पहुंचने से पूर्व ही दम दौड़ दिया ।मृतक के मामा तौफीक की तहरीर पर पुलिस ने  चार सगे भाइयों पर गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज किया गया है।देर रात्रि पुलिस ने दो भाइयों  को  गिरफ्तार कर लिया।

गमगीन माहौल में अर्शिल को किया सुपुर्दे खाक.।

अर्शिल का शव जैसे ही घर पहुंचा तो माहोल गमगीन हो गया रोने बिलखने ,चीखने की आवाजों से मौजूद लोगों की आंखें भी नम हो गईं
पूरे कस्बे में सन्नाटा पसर गया। मृतक के पिता के बुढ़ापे की लाठी पर किसकी बुरी नजर लग गई उनका तो सब कुछ बर्वाद हो गया ।शव के साथ पुलिस टीम व सी ओ बहेड़ी भी घर तक पहुंचे ताकि माहौल  खराब न हो जाए इसलिए पुलिस बल को सभी जगह अलर्ट कर दिया गया।

Related posts

भगवान श्री कृष्ण को सबसे ज्यादा प्रिय है भादों का महीना

newsvoxindia

कुत्ते को बचाने के चक्कर में ट्रक पलटा, रोड़ पर फैले टमाटर

newsvoxindia

यथार्थ सुपर स्पेशलिटी में रीढ़ के टेढ़ापन का सफल ऑपरेशन ,प्रांकुल सिंघल की टीम ने कर दिखाया कमाल,

newsvoxindia

Leave a Comment