News Vox India
खेती किसानीशहर

प्रेम प्रसंग के चलते पुल से कूदने की कोशिश, एक घंटे चला ड्रामा

 

मीरगंज। आपको मशहूर फिल्म शोले का वह डायलॉग याद होगा जिसमें धर्मेंद्र (वीरू)पानी की टंकी पर चढ़ जाता है और बसंती को पाने के लिए की धमकी देता है। ऐसा ही कुछ ड्रामा आज मीरगंज में देखने को मिला जहां एक युवक प्रेम प्रसंग के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 24 के पुल पर चढ़ गया और वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते वहां भीड़ लग गई। लोगों ने उसे बातों में उलझा लिया, इसी दौरान पुलिस आ गई और उसे अपने साथ थाने ले गई।

 

मामला मीरगंज स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 24 से जुड़ा है। कड़कड़ाती धूप में दोपहर लगभग 5 बजे क्षेत्र के गांव चुरई दलपतपुर का रहने वाला युवक यामीन पुत्र अफजल किसी लड़की से प्रेम प्रसंग के चलते पुल पर चढ़ गया और वहां से नीचे कूदने की धमकी देने लगा। देखते ही देखते धीरे-धीरे वहां भीड़ लग गई। लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया किंतु वह किसी की बात सुनने को तैयार नहीं था। इसी दौरान वहां से सामाजिक कार्यकर्ता कौशलेंद्र गौड़ गुजरे, उन्होंने उसे अपनी बातों में फंसा लिया और पुलिस को भी सूचित कर दिया। थोड़ी देर में पुलिस आ गई और उसे अपने साथ थाने ले गई।

Related posts

 सरकारी मशीन चोरी मामले में आजम खान एवं अब्दुल्लाह आजम की जमानत अर्जी हुई खारिज,

newsvoxindia

 निरीक्षण में गैरहाजिर मिले दर्जनभर शिक्षकों का वेतन रोका

newsvoxindia

शाहजहांपुर में  ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने के आईटीएमईएस सिस्टम लागू,  नियम तोड़ने के पास पहुंचेगा ई चालान 

newsvoxindia

Leave a Comment