ट्रक और कैंटर की टक्कर में ड्राइवर की मौत ,पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा

SHARE:

 बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र के बिलवा में  कैंटर और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई जिसमें ट्रक चालक के साथ कन्डेक्टर गंभीर रूप घायल हो गया। सूचना पर पहुंची भोजीपुरा पुलिस ने दोनों को मिनी बाईपास स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ट्रक और कैंटर की भीषण टक्कर हो गई ,जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए । परिजनों के मुताबिक ट्रक चालक इस्माईल पुत्र जलालुद्दीन (27) निवासी मदनापुर जिला शाहजहांपुर का रहने वाला था ।
वह ट्रक में सामान भरकर शाहजहांपुर से हरियाणा जा रहा था इसी दौरान भोजीपुरा के बिलवा गांव के पास ट्रक खड़े कैंटर में घुस गया , जिसमें ड्राइवर  इस्माईल क्लीनर के साथ गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इस्माईल और कन्डेक्टर कोअस्पताल में भर्ती कराया जहां आज उसकी मौत हो गई। घायल क्लीनर  का निजी अस्पताल में अभी इलाज चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने के साथ परिजनों को घटना की सूचना दे दी।भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि ट्रक ड्राइवर की हादसे में मौत हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

error: Content is protected !!