News Vox India
शहर

ट्रक ने बाइक सवार को कुचला हुई मौत,गुस्साए ग्रामीणो ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

शीशगढ़। मानपुर से अपने गाँव लौट रहे बाइक सवार को सामने से आते तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टककर मार दी।दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईं।चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना से नाराज ग्रामीणो ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझाकर जाम को खुलवाया।

मृतक ग्राम ढाकिया ठाकुरान निवासी खरगसेन पुत्र अजीता प्रसाद उम्र लगभग 40 वर्ष आज सोमवार शाम को लगभग 8बजे मानपुर से बाइक से अपने गाँव लौट रहा था।तभी मानपुर में पुल पार शीशगढ़ की तरफ से बहेड़ी जा रहे तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टककर मार दी। ट्रक के पहिए से कुचलकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गईं।नाराज ग्रामीणो ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने वताया कि दुर्घटना में ग्रामीण की मौत हो गईं हैं।शव को कब्जे में लेकर पी एम को भेजा जा रहा हैं।जाम लगने की सूचना गलत हैं।किसी ने जाम नहीं लगाया हैं।मै दुर्घटना स्थल पर ही हूँ।

Related posts

रज़वी परचम के साथ तीन रोज़ा उर्से रज़वी का आगाज़,कुल होगी कुल शरीफ की रस्म,

newsvoxindia

युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

newsvoxindia

अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस में विवि  के कंप्यूटर विभाग के छात्रों को मिला “बेस्ट रिसर्च पेपर” अवार्ड

newsvoxindia

Leave a Comment