शीशगढ़। ट्रक चालक ने अपने ही घर की छत के बांस में चुनरी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पीएम को भेज दिया।मृतक इरशाद 45 वर्ष पुत्र नसीर अहमद थाना खजुरिया जिला रामपुर के गांव लखीमपुर निवासी पिछले 5 वर्षों से शीशगढ़ के मोहल्ला नबाब नगर में अपने निजी मकान में बच्चों के साथ रहकर ट्रक चलाने का काम करता था।
इरशाद की पत्नी फूल बानो ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह कस्वे में काम पर गई थी।बड़ा बेटा भूरा फर्नीचर का काम सीखने गया था। बेटा भूरा जब घर पर आया तो पति इरशाद चुनरी के फंदे पर घर मे लटके हुए थे। जिन्हे देख भूरा ने चुनरी काटकर नीचे उतारा तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।सूचना पाकर इंस्पेक्टर राधे श्याम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पीएम को भेज दिया। मृतक की पत्नी फूल बानो ने पुलिस को बताया है कि पति ट्रक चालक के साथ ही नशा करने के आदि थे। जो आये दिन घर मे कलेश करते रहते थे। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है।
