शराब पीकर गाली देने का आया मामला
पुलिस ने दर्ज किया केस
पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी
बरेली। बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र के गांव कमुआ कला में शराब पीकर गाली देने के मामले में शिकायतकर्ता बृजेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगो पर मुकदमा दर्ज कर लिया है । शिकायतकर्ता बृजेश कुमार पिता रामदास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी परशुराम ने 10 जनवरी शाम 7 बजे उसके घर के सामने शराब पीकर गाली गलौज करने लगा। जब उसके भाई अमित ने विरोध किया तो अपने परिजन टिंकू, वेदपाल के साथ घर में घुसकर ,अमित के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। पीड़ित ने बिथरी चैनपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वही बिथरी पुलिस ने गुरूवार 5 बजे मामला दर्जकर अपनी जांच शुरू कर दी है।