मीरगंज।दो जून की रोटी खाने घर से निकले एक परिवार की बेटी के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। सूचना के अनुसार बरेली का रहने वाला एक परिवार मीरगंज क्षेत्र में स्थित एक भट्टा पर मजदूरी का काम करता है। शौच को निकली उसकी बेटी के साथ भट्टे पर काम करने वाले एक साथी मजदूर ने दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़ित की तहरीर पर मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। बरेली का रहने वाला एक परिवार मीरगंज के समीप स्थित एक भट्टे पर मेहनत मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का गुजर बसर कर रहा है। आप है मंगलवार को रात्रि लगभग 10:00 बजे जब भट्टा मजदूर की बेटी शौच को गयी तो साथी भट्टा मजदूर भरत पुत्र भीकम निवासी आशपुर थाना ऑवला बरेली ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। रात्रि में ही किशोरी ने पूरी बात पिता को बताई तो पिता ने इस बाबत मीरगंज पुलिस से शिकायत की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी।