News Vox India
खेती किसानीशहर

घरों से सटे ट्रांसफार्मर व तारों में आए–दिन लगने वाली  आग से ग्रामीणों में दहशत 

मीरगंज:  जिले में एक ओर भीषण गर्मी पड़ रही तो वहीं पटरी से उतरी बिजली व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही है। विकासखंड मीरगंज के गांव दियोरिया अब्दुल्लागंज में घरों के बीच स्थित ट्रांसफार्मर में आए–दिन भीषण आग लगती रहती है। रविवार देर रात करीब 10 बजे ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई ग्रामीणों ने इसकी सूचना एडवोकेट अफसार खॉंन को दी तब बिजली घर पर फोन करके बिजली बंद कराई। बता दें कभी भी यह ट्रांसफार्मर हादसे का कारण बन सकता है। इससे कभी भी कोई अनहोनी घटित हो सकती है। ट्रांसफार्मर मे आग आए दिन आग लगने के कारण ग्रामीणों को हर समय भय के माहौल जीने को मजबूर है। वहीं ग्रामीणों द्वारा इस संबंध लाइनमैन विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया लेकिन अधिकारियों द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ट्रांसफार्मरों मेें समय-समय पर लगने वाली आग के कारण लोग किसी हादसे की संभावना को लेकर दहशत में भी रहते हैं।

गांव दियोरिया में 3 ट्रांसफार्मर 100, 63, 25 का लगा हुआ हैं 8 दिन के अंदर एक–एक करके तीनो ट्रांसफार्मर फूंक  गए जो अब आकर बदले गए हैं।100 वाला ट्रांसफार्मर घरों के पास में है जिसमे आए–दिन भीषण आग लगती रहती है।

शाहनबाज
उपसभापति, सहकारी साधन समिति

Related posts

फरीदपुर में महिला तीर्थयात्री की हादसे में मौत, सुबह शौच पर जाते वक्त ट्रक ने देवरिया की महिला को उड़ाया,

newsvoxindia

बर्दाश्त नहीं होगा निविदा संविदा कर्मचारियों का शोषण,

newsvoxindia

आलिया भट्ट की अपकमिंग नेटफ्लिक्स फिल्म डार्लिंग्स 5 अगस्त को डेब्यू करेगी।

newsvoxindia

Leave a Comment