बरेली । हाफिजगंज थाना क्षेत्र में हुए हादसे में पीलीभीत के व्यापारी कमल गुप्ता (33 ) की मौत हो गई। घटना की सूचना से मृतक के परिवार में हड़कंप मच गया । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पीलीभीत के गजरौला निवासी कमल गुप्ता सोमवार को फनसिटी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मोबाइल व्यापारी की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक कमल गुप्ता अपने बहनोई के इलाज के लिए सवा लाख रुपये लेकर बरेली के अस्पताल जा रहे थे।इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया । पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।प्रेमनगर पुलिस नेबताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर अभी प्राप्त नहीं हुई है।