आंवला। आंवला तहसील सभागार में महीने के प्रथम शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस लगाया गया। जिसमें अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों को सुना। इस दौरान समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 41, पुलिस विभाग की 43, विकास विभाग की 10, समाज कल्याण विभाग की 08, शिक्षा विभाग की 01 अन्य 09 शिकायतों सहित 112 शिकायतें दर्ज हुई और 08 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस दौरान डीएम बरेली, एस एस पी बरेली, सीएमओ, एसडीएम एन राम, तहसीलदार आशीष कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी आंवला नीलेश मिश्र, सहित सभी विभाग के अधिकारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।