News Vox India
शहरशिक्षा

सीएम से शिकायत के बाद राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का मामला गरमाया, तीन दिन में जांचकर्ता को रिपोर्ट देने के आदेश

 

बरेली। कन्या महाविद्यालय, आर्य समाज भूड़ में 26 जनवरी वर्ष 2023 को राष्ट्र ध्वज एवं राष्ट्रगान के अपमान के मामले में क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी संध्या रानी शाक्य
ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्य को पूरे मामले में तीन दिन के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है।

 

जानकारी के मुताबिक कन्या महाविद्यालय आर्य समाज भूड़ में 26 जनवरी को राष्ट्रीय ध्वज और राष्ट्रगान के अपमान की शिकायत महाविद्यालय के सदस्य राकेश कुमार ने एक पत्र के माध्यम से यूपी के मुख्यमंत्री सीएम योगी से की थी। इसके बाद सीएम कार्यालय से क्षेत्रीय उच्च अधिकारी से मामले के संबंध में रिपोर्ट मांगी गई थी।

 

महाविद्यालय के एक सदस्य ने बताया कि 26 जनवरी को आर्य समाज भूड़ कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय ध्वज व राष्ट्रगान का अपमान हुआ था। इसकी शिकायत कमेटी के एक सदस्य ने सीएम योगी से की थी। इसके बाद क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी ने वीरांगना रानी अवंतीबाई महिला महाविद्यालय के प्राचार्य को घटना के संबंध में जांच सौंपी है। वह पूरे मामले की जांच कर तीन दिन में अपनी रिपोर्ट क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी को सौंपेंगी।

Related posts

बीजेपी युवा नेता आपस में भिड़े , पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा,

newsvoxindia

चांदी की चमक सोने पर भी भारी, यह है आज के भाव,

newsvoxindia

भारतीय लोकतंत्र रक्षक सेनानी समिति के प्रदेश महामंत्री ने सम्मान राशि बढ़ाने पर सरकार की तारीफ,

newsvoxindia

Leave a Comment