News Vox India
शहर

टिंकू ने की थी आत्महत्या !

फतेहगंज पश्चिमी। मंगलवार रात को गांव मीरापुर में गोली लगने से दुष्कर्म के आरोपी टिंकू के मौत के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी की तहरीर पर दुष्कर्म पीड़िता के पिता मुन्ना लाल और भाई सुनील कुमार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करके दोनो को हिरासत में ले लिया है।हालांकि पुलिस मामला आत्महत्या का बता रही है।

Advertisement

 

 

मंगलवार देर रात गांव मीरापुर निवासी 28 वर्षीय टिंकू की सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी।पुलिस को बगैर सूचना दिए परिजन टिंकू को जिला अस्पताल ले गए थे।जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।पुलिस को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी।सूचना पर पुलिस ने रात में ही गांव जाकर जांच पड़ताल करने के बाद आरोपी मुन्ना लाल और उनके पुत्र सुनील को हिरासत में ले लिया था।रात में ही फील्ड यूनिट की टीम ने पहुंच कर साक्ष्य इकठ्ठे किए थे।

 

 

एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश मिश्रा और सीओ हाइवे नितिन कुमार ने रात में घटना स्थल का जायजा लिया था। पत्नी लक्ष्मी देवी की तहरीर पर पुलिस दोनो आरोपी पिता पुत्र मुन्ना लाल और सुनील के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।दोनो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।पोस्टमार्टम के बाद शब के गांव में पहुंचने पर बुधवार शाम को पुलिस बल को मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार किया गया।पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या बता रही है।

Related posts

बदायूं: स्टेशन के पास प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हो रहे युवाओं को पुलिस ने खदेड़ा ,

newsvoxindia

दबंगों ने युवक को मारपीट कर किया घायल, रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

पशुधन मंत्री का छुट्टा पशुओं को छोड़कर रोका गया रास्ता , मंत्री धर्मपाल ने घटना को साजिश बताया,

newsvoxindia

Leave a Comment