राजकुमार
बरेली । फतेहगंज पश्चिमी के मीरापुर गांव के चर्चित टिंकू केस में पुलिस को साक्ष्य मिलने के बाद यह बात सिद्ध हो गई है कि टिंकू ने खुद गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल हुए अवैध हथियार को बरामद किया है। घटना के मामले में सीओ हाइवे नितिन कुमार ने मीडिया को बताया कि मृतक टिंकू की पत्नी लक्ष्मी ने फतेहगंज थाने पर टिंकू की हत्या के संबंध में एक मुकदमा दर्ज कराया था।
इस संबंध में मृतक की पत्नी लक्ष्मी ने बताया था कि उसके पड़ोस में रहने वाले मुन्ना लाल और सुनील ने उसके पति की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस ने घटना के संबंध में सभी तत्वों परिस्थिति ,साक्ष्यों एवं फोरेंसिक टीम और परिवार के लोगों के बयान से यह बात सामने आई है कि टिंकू ने खुद ही पारिवारिक विवाद में अवसाद में आकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या की थी।
यह है पूरी घटना
30 जुलाई मंगलवार रात को मीरापुर निवासी 28 वर्षीय टिंकू की सीने में गोली लगने से मौत हो गई थी।पुलिस को बगैर सूचना दिए परिजन टिंकू को जिला अस्पताल ले गए थे।जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था।पुलिस को जिला अस्पताल से सूचना मिली थी।इसके बाद एसपी ग्रामीण उत्तरी मुकेश मिश्रा और सीओ हाइवे नितिन कुमार ने रात में घटना स्थल का जायजा लिया था। पोस्टमार्टम के बाद शव के गांव में पहुंचने पर बुधवार शाम को पुलिस बल को मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कराया गया था।