News Vox India
शहर

युवती के साथ ऑनलाइन ठगों ने की हजारों की ठगी ,पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा ,

बरेली। एक युवती ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान साइबर ठगी का शिकार हो गई। उसे 854 रुपए का सामान 69,992 रुपये का पड़ा। ठगी का शिकार होने के बाद युवती को पता चला कि उसके खाते से 65 हजार रूपए से अधिक कट गए  है। जिसके बाद उसने दोनों खाताधारकों के विरुद्ध इज्जतनगर पुलिस में रिपोर्ट लिखा दी है।  पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।बरेली के इज्जतनगर में रहने वाली युवती प्रतिभा नाग ऑनलाइन शॉपिंग के लिए एक वेबसाइट पर विजिट कर रही थी। इसी दौरान उन्हें 854 रुपए का सामान पसंद आ गया। जिसको खरीदने के लिए उन्होंने आर्डर किया और पेमेंट कर दिया।

Advertisement

 

पेमेंट करने के दौरान उनके खाते से 854 रुपए की रकम दो बार कट गई ।खाते से दो बार रकम कटने पर उन्होंने रकम वापसी के लिए ऑनलाइन फ्लैश हो रहे टोल फ्री नंबर पर कॉल कर दी। यह टोल फ्री नंबर साइबर ठगों से संबंधित था। जिस पर उन्होंने बताया कि उनके खाते से रकम दो बार कट गई है। जिस पर उसने खाते नंबर के बारे में जानकारी मांगी।प्रतिभा कुछ समझ पाती इससे पहले ही उनके खाते से ऑनलाइन पेमेंट के जरिए पहली बार में 9998 रुपये उड़ा दिये।फिर अलग-अलग समय में तीनों बार में 19998 रुपये उड़ा दिये। इस तरह से उनके खाते से कुल 69,992 रुपये की रकम निकल गई। ठगी होने का अहसास होने पर उन्होंने राहुल कुमार व रवि खंदेडिया नाम के व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

Related posts

डीजे पर डांस करते हुए किशोर की हत्या, गांव में घटना से मचा हड़कंप,

newsvoxindia

विधायक के आवास पर साड़ी का वितरण, इरफान बोले- यही साड़ी खरीदने कोलकाता आया था,

newsvoxindia

आयुर्वेद विषय पर भाषण प्रतियोगिता काआयोजन, विधायक राघवेंद्र शर्मा  ने विजेताओं को बांटे पुरस्कार 

newsvoxindia

Leave a Comment