तीन युवकों ने अवैध तमंचे के बल पर मोबाइल लूटा
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी
बरेली। कोतवाली थाना क्षेत्र में तीन युवकों ने अवैध तमंचे के बल पर एक व्यक्ति का मोबाइल लूट लिया और मौके से फरार हो गए। पीड़ित उमेश मौर्य थाना सीबीगंज निवासी ने 20 जनवरी को पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह केके एक्सपोर्ट में नौकरी करता है। जब वह दोपहर को मूंगफली खाने कारखाने से बाहर आया तभी उसके साथ एक युवक ने हथियार के बल पर मोबाइल लूट लिया और वारदात के समय दो युवक वहीं खड़े रहे। इसके बाद तीनों युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्जकर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने रविवार को बताया कि मामले की जांच चल रही है।