शीशगढ़ ।ओवरलोडिंग के चलते कस्बे के मोहल्ला अगबाड़ा में एक सप्ताह में तीन ट्रांसफर फूंक गए फिर भी विभाग बड़ा ट्रांसफार्मर लगाने को तैयार नहीं है। जबकि जिलाधिकारी द्वारा माह अगस्त माह में 250 के वी ए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने को निर्देश दिए थे । इसके बावजूद भी विभागीय कर्मचारी 250 के वी ए का ट्रांसफार्मर लगाने की तैयार नहीं है।
कस्बे के मोहल्ला अगबाड़ा में चेयरमैन नीलोफर आवास के निकट 100के वी ए का ट्रांसफार्म लगा था लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर पिछले सप्ताह फूंक गया । विभागीय कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर को बदलकर फिर 100के वी ए का लगा दिया।लेकिन ट्रांसफार्मर लगते ही फिर फूंक गया। लोड अधिक होने के कारण ट्रांसफार्मर एक सप्ताह में लगातार तीन बार फूंक गया।लेकिन विभागीय कर्मचारी 250के वी ए का ट्रांसफार्मर लगाने को तैयार नहीं है। जबकि पिछले एक सप्ताह से चेयरमैन आवास सहित पूरा मोहल्ला अंधकार में डूबा है।ग्रामीण बेहद परेशान है लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।उपभोक्ताओं का आरोप है कि ट्रांसफमर खराब है फिर भी बिल बराबर भेजे जा रहे है।
जिलाधिकारी के आदेश को भी भूल गए बिजली कर्मचारी
कस्बे के मोहल्ला अगबाड़ा नीम तले 100 के वी ए के ट्रांसफार्मर को हटाकर 250 के वी ए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने के लिए जिलाधिकारी बरेली ने चेयरमैन नीलोफर की शिकायत पर 5अगस्त 2024 को अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया था। लेकिन इससे पूर्व 2अगस्त 2024को चेयरमैन नीलोफर के पत्र पर कार्यवाही करते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत चमन प्रकाश ने मंडलीय अभियंता को उचित छमता का ट्रांसफार्मर लगाए जाने को निर्देश जारी किए गए थे। लेकिन यह आदेश कहां गए कोई बताने को तैयार नहीं है विभागीय कर्मचारी एक दूसरे पर टाल रहे है।