News Vox India
शहर

सरकारी स्कूलों में चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन चोर गिरफ्तार

भोजीपुरा। पुलिस ने सरकारी स्कूलों से चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करके तीन चोरों को गिरफ्तार किया है।एक चोर मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया।चोरों के कब्जे से स्कूलों से चोरी किया गया माल बरामद किया है। चोरों ने विथरी चैनपुर,भुता इलाके में हुई सरकारी स्कूलों की चोरी की घटनाओं का जुर्म स्वीकार किया है। जानकारी के अनुसार चोरी की घटनाओं के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी एसओजी प्रभारी सुनील कुमार शर्मा, सर्विलांस प्रभारी रामगोपाल शर्मा, एस आई सुखदेव सिंह, उप निरीक्षक नवीन कुमार आदि रविवार की रात में क्षेत्र के रिठौरा रोड पर गस्त पर थे।तभी रात्रि साढ़े ग्यारह बजे मनेहरा गांव के अगले बिजली के टावर के‌ पास चार लोग दिखाई दिए।

Advertisement

 

 

 

पुलिस ने घेराबंदी करके तीन को‌ पकड़ लिया। अंधेरे का फायदा उठाकर एक चोर मौके से भागने में सफल रहा। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि पकड़े गए चोरों में रिषभ सक्सेना,दिनेश, अरुण कुमार निवासी भण्डसर थाना हाफिजगंज को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।जब कि सर्वेश कुमार निवासी टांडा छंगा थाना शीशगढ़ हाल निवासी भण्डसर थाना हाफिजगंज अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के कब्जे से तीन एलईडी टीवी,चार गैस सिलिंडर,पचपन स्टील के गिलास,एक सोलर प्लेट,एक ब्लुटूथ स्पीकर,छह बैटरा,दो इंवेटर,चार हजार रुपये व दो टूटे हुए ताले बरामद हुए। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि रिषभ सक्सेना पर भोजीपुरा,भुता,विथरी चैनपुर में आठ ,दिनेश सक्सेना पर नौं,तथा अरुण पर आठ तथा फरार आरोपी सर्वेश के खिलाफ चोरी लूट आर्म्स एक्ट आदि के पंद्रह मुकदमे दर्ज हैं।

Related posts

सांसद सन्तोष गंगवार ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ सुनी मन की बात।

newsvoxindia

यूपी की बड़ी खबर :कारतूस कांड में अदालत ने दिया 24 अभियुक्तों को दोषी करार,

newsvoxindia

हाफ़िजों कारी मोहम्मद याकूब का ह्रदय गति रुकने से हुआ निधन

newsvoxindia

Leave a Comment