News Vox India
धर्मशहर

शेर-शाह बाबा के तीन रोज़ा उर्स का हुआ समापन

बरेली। शेर-शाह बाबा के तीन रोज़ा उर्स का समापन हो गया। उर्स का आगाज़ सुबह नमाज़े फज्र के बाद कुरानख्वानी से हुआ उर्स के आखिरी दिन कुल की रस्म अदा की गई जायरीनों और अकीदतमंदो ने दरगाह पर पहुंचकर फातिहाख्वानी कराई और चादरपोशी की।सिटी स्टेशन की रेलवे कॉलोनी में बने शेर-शाह बाबा के तीन रोज़ा उर्स का समापन हो गया। उर्स की शुरुआत तिलावते कुरान से हुई बाद नमाज़े ईशा महफ़िल सजाई गई। जिसमे उलेमाओ ने शेर शाह बाबा की शान में कलाम पढ़े। उसके बाद उनकी ज़िंदगी पर रौशनी डाली। वही तीसरे रोज़ कुल की रस्म अदा की गई। जिसमे मुल्क में अमनो अमान व खुशहाली की दुआ की। उर्स की समाप्ति के दौरान लंगर तकसीम किया गया। इस दौरान उर्स में सुल्तान खान, शफीक बेग, फैजान खान ,दानिश बेग ,मुदस्सिर बेग,मोहमद हाशिम,मंसूरी मोहम्मद, मौजूद रहे।

Advertisement

Related posts

Horoscope Today 14 June 2022: स्नान -दान, पूजा-पाठ, जप- तप के लिए मंगलवार की जयेष्ठ पूर्णिमा रहेगी अत्यंत मंगलकारी ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सोना चांदी के लगातार आ रही है गिरावट ,यह है आज के भाव ,

newsvoxindia

बरेली की  डेलापीर सब्जी मंडी में यह है सब्जियों के दाम , देखें यह लिस्ट 

newsvoxindia

Leave a Comment