News Vox India
शहर

पशु वध कर रहे तीन धंधेबाज गिरफ्तार, दस फरार

बहेड़ी। पुलिस ने अवैध रूप से पशुओं का वध करने वाले तीन धंधेबजों को गिरफ्तार किया है जबकि दस धंधेबाज भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से अवैध तमंचो सहित मांस काटने के उपकरण औऱ मांस व ज़िन्दा पशु बरामद किये हैं। इस मामले में पुलिस ने सात धंधेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए तीन धंधेबाजों को जेल भेज दिया।

Advertisement

 

नगर के मोहल्ला शेखुपुर में अवैध रूप से चल रहे स्लाटर हाउस पर धाबा बोल दिया। पुलिस के धाबा बोलने पर वहां अफरा तफरी का माहौल हो गया औऱ धंधेबाज इधर उधर भागने लगे जिसपर पुलिस ने मौके से तीन धंधेबाजो को दबोच लिया जबकि दस धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। पुलिस ने मौके से 2.47 कुंतल मीट सहित दो अवैध तमंचे, दो ज़िन्दा कारतूस, 9 ज़िन्दा कारतूस औऱ पशु काटने के उपकरण बरामद किये हैं।

 

इस मामले में पुलिस ने आसिफ उर्फ बाबूजी निवासी सुन्नी नगर, समीर व अनीस व जावेद निवासी मोहल्ला मोहम्मदपुर क़स्बा बहेड़ी जिला बरेली व तस्लीम उर्फ कलबा निवासी मोहल्ला मोहम्मदपुर, फैजान, रेहान, खतीक निवासी मोहल्ला इस्लामनगर बहेड़ी व आसिफ व भूरा व सोहेल निवासी मदार चौक मोहल्ला टांडा बहेड़ी व नदीम निवासी शेखूपुर बहेड़ी व बाबू उर्फ मोहम्मद अहमद निवासी मोहल्ला इस्लामनगर कस्बा बहेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए आरोपी आसिफ व समीर व अनीस को जेल भेज दिया।

Related posts

सतेंद्र चुने गए घंघोरा पिपरिया के कोटेदार

newsvoxindia

चाइल्ड हेल्प लाइन और पुलिस ने रुकवाया बाल विवाह,

newsvoxindia

जाने बरेली की डेलापीर  फल  मंडी में फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट 

newsvoxindia

Leave a Comment