News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बदायूं में सड़क हादसा , मां बेटे सहित तीन की मौत , घटना से मृतकों के घर में मचा कोहराम ,

हादसे के शिकार लोग खाटू श्याम से  दर्शन कर आ थे बदायूं  ,

 

पंकज गुप्ता ,

बदायूं :  थाना दातागंज क्षेत्र के कांसपुर रोड वार्ड नंबर 21 दातागंज के रहने एक परिवार वैगनआर कार से खाटू श्याम मंदिर से वापस आ रहा था। इसी दौरान तड़के सुबह करीब  3:00 बजे गंगोला गांव के पास वैगनआर कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें प्रियांक पुत्र श्यामवीर तथा ज्योति सिंह पत्नी प्रशांत और आठ वर्षीय शशांक पुत्र प्रशांत की मौत हो गई जबकि साक्षी पत्नी प्रियांक, आठ माह की पीहू पुत्री प्रियांक, प्रशांत पुत्र श्यामवीर घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। हादसे के वक्त कार में 6 लोग सवार थे।

 

एसपी बदायूं अमित किशोर श्रीवास्तव   ने बताया कि 22 अगस्त की रात दातागंज पुलिस को सूचना मिली थी की एक वैगनआर कार सवार जो बदायूं से दातागंज की ओर आ रहे थे उनका एक्सीडेंट हो गया है।  सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को तुरंत इलाज के लिये बरेली के  एक अस्पताल के लिए भेज दिया है। ऐसी सूचना भी मिली है कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मृत लोगों के शव कब्जे में  लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए है।

Related posts

किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत,पुलिस जाँच में जुटी ,

newsvoxindia

ऑलराउंडर  प्रदर्शन के चलते हार्दिक पांड्या आईसीसी रैंकिंग में पांचवे स्थान पर  , 

newsvoxindia

वकील द्वारा तारीख पर जिरह नहीं करने पर आजम खान पर लगा 2 हजार का हर्ज़ाना

newsvoxindia

Leave a Comment