News Vox India
शहर

गोवंशीय मांस के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार,

 

बरेली : बहेड़ी में गोवंशीय पशु के मांस को बेचने के लिए आए तीन धंधेबाजों को पुलिस ने मांस सहित दबोच लिया। पुलिस को आता देख एक धंधेबाज मौके से भाग निकला।गोवंशीय पशु के मांस को कब्जे में लेने के बाद पुलिस पकड़े गए तीनों धंधेबाजों को गिरफ्तार कर थाने ले आई और इस मामले में चार धंधेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए तीनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने नगर के मोहल्ला नूरी नगर छतरी चौराहे के पास से मो0 सुहेल पुत्र असलम निवासी मोहल्ला टांडा कस्बा बहेड़ी,  अंसार अहमद पुत्र मुख्तयार अहमद निवासी मोहल्ला नूरी नगर कस्बा बहेड़ी व अफजल पुत्र हस्मत उल्ला निवासी छोटी मस्जिद किच्छा उत्तराखंड को एक पिकअप गाड़ी से 4 कुंटल 35 किलो गोवंशीय मांस के साथ पकड़ा है। पुलिस के आने पर उनका एक साथी धंधेबाज नदीम पुत्र वकील अहमद निवासी इस्लामनगर जनता स्कूल के पास किच्छा उत्तराखंड भाग निकला।

 

 

पुलिस ने मौके से इलेक्ट्रॉनिक कांटा, दो लकड़ी के गुटके, छुरी, गड़ासा आदि सामान भी बरामद किया है। पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने बीती बुधवार की रात आवारा गोवंशीय पशुओं को पकड़कर उत्तराखंड में काटा था। वह गोवंशीय पशु के मांस को बेचने के लिए बहेड़ी आए थे। इस मामले में पुलिस ने चार धंधेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए तीनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया जबकि काग़ज़ न दिखा पाने के कारण पिकअप को सील कर दिया गया।

Related posts

परीक्षा फार्म न भरवाए जाने से नाराज  फार्मेसी कालेज के छात्रों ने प्रदर्शनकर रोड़ जाम  किया  ,

newsvoxindia

मेरी गर्ल फ्रेंड से करा दो शादी बरना कर दूंगा हत्या , डायल 112 पर धमकी के बाद युवती की हुई थी हत्या !

newsvoxindia

Rampur News :आजम खान आज लखनऊ में ,विधानसभा सत्र में होंगे शामिल !

newsvoxindia

Leave a Comment