आंवला। मनोना रोड पर पेट्रोल पंप के सामने आपस में तीन बाईकें अनियंत्रित होकर भिंड गई जिसमें चार लोग घायल हो गए। ग्राम रहगांव निवासी जयसिंह और रतिभान खाटू श्याम से दर्शन करके वापस आ रहे थे और थाना वजीरगंज के गांव मुडिया सतासी कुशवीर और अनिल अपनी-अपनी बाइकों से आंवला से वापस घर जा रहे थे।
Advertisement
तभी मनोना पेट्रोल पंप के समीप तीनों बाईकें आपस में भिड़ गई और उक्त चारों लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची 112 डायल पुलिस और सरकारी एंबुलेंस घायलों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद जय सिंह की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।