News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

मोबाइल लूट का प्रयास करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार।

 

बरेली।  कोतवाली पुलिस ने मोबाइल लूट का प्रयास करने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास घटना में इस्तेमाल की गई स्पेंडर बाइक व 2 चाकू को  वरामद किया है। पुलिस के मुताबिक वादी फैरेन्सन मैसी के द्वारा अपना मोबाइल अज्ञात बाइक सवार अभियुक्तगणों के द्वारा छीनने की कोशिश करने के सम्बन्ध में  एक मुकदमा थाना कोतवाली पर पंजीकृत कराया था।इस सम्बन्ध में एसएसपी बरेली ने कोतवाली को जल्द मामले के खुलासे के लिए निर्देश दिए थे।  आज कोतवाली पुलिस ने शिवम पुत्र स्व0 जितेन्द्र कुमार निवासी सूत बिल्डिंग के पीछे शर्मा बिल्डिंग थाना सुभाषनगर , रिषभ चौहान उर्फ गौतम पुत्र राजू सिंह चौहान निवासी रामलीली ग्राउण्ड रावण आटा चक्की के सामने थाना सुभाषनगर,. अभिषेक कश्यप उर्फ गोलू पुत्र सुनील कश्यप निवासी रामलीला ग्राउण्ड थाना सुभाषनगर जनपद बरेली को पुरानी जेल रोड से गिरफ्तार किया । पुलिस को अभियुक्तों के  कब्जे से एक-एक नाजायज चाकू एवं घटना मे प्रयुक्त मोटरसाइकिल  हीरो स्पेलण्डर रंग लाल बरामद की । कोतवाली पुलिस  अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करजेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Related posts

जानिए बरेली की डेलापीर फल मंडी में  फलों के भाव ? देखे यह लिस्ट ,

newsvoxindia

आसिफ रजा  बने टीटीएस के महानगर अध्यक्ष, अन्य को भी मिली नई जिम्मेदारी ,

newsvoxindia

आईएमए लेडीज क्लब ने नाचू हरि संग झूम पेश कर दर्शकों का जीता दिल, बरेली डांस स्टूडियो के कोरियोग्राफ की भी हुई जमकर तारीफ,

newsvoxindia

Leave a Comment