ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के मंडल अध्यक्ष को मिली जान से मारने की धमकी

SHARE:

बरेली । ऑल इंडिया मुस्लिम मजलिस के मंडल अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। उनका आरोप है  कि उनकी जमीन पर विपक्षी कब्जा कर रहे हैं , उन्हें घर से जबरन निकल रहे हैं। मना करने पर जान से मार देने की धमकी दे रहे हैं।
मुख्तार अहमद ने कहा कि उसके पिता और उसके और विपक्षी असलम के पिता का का आपस में सम्मिलित कारोबार था ,जिसकी कमाई से इस संपत्ति को खरीदा गया। वह बारादरी थाना क्षेत्र के कटीकुइयां में रहता है, जिस घर में वह रहता है वह भी घर सम्मिलित है ,इसके अलावा उसने बताया कि 50-60 बीघा जमीन और है जो की सम्मिलित है।

 

 

उसको घर से निकाला जा रहा है जबकि वह इस घर में पिछले 25 वर्षों से रह रहा है। जिसको लेकर उसका कहना है कि वह बंटवारे को लेकर कई बार शिकायत कर चुका है और उसका बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। उसने बताया कि बीती 11 नवंबर को से उसके विपक्षी  ने रोक लिया जिसके साथ 4-5 अज्ञात लोग भी थे। उसने कहा कि असलम ने उसे जान से मार देने की धमकी दी और अपनी लाइसेंसी राइफल व रिवाल्वर से गोली मार देने की को कहा। उसका कहना है कि उससे कहा कि यदि मकान खाली नहीं किया तो जान से हाथ धोना पड़ेगा और पुलिस कुछ भी नहीं कर पाएगी।

 

 

उसने कहा कि संपत्ति को लेकर उसके पास पर्याप्त कागजात मौजूद हैं। मुख्तार अहमद ने इससे पहले भी शिकायत की है। मुख्तार का कहना है कि असलम के साथ-साथ थाना किला क्षेत्र के इंग्लिशगंज के रहने वाले यासीन उर्फ गुड्डू पुत्र नसीर अहमद ने भी उसे घर खाली कर देने को कहकर धमकाया। मुख्तार अहमद ने इस बाबत मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देते हुए आरोपी असलम और उसके साथियों पर कार्रवाई की मांगती है। उसने कहा कि उसकी जान माल का खतरा बना हुआ है।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!