बहेड़ी। मुरचौडा़ के कम्पोजिट स्कूल का ताला तोड़कर चोर हज़ारों रूपये का सामान चुरा ले गए। सुबह होने पर जब स्टाफ स्कूल पहुंचा तो सामान गायब था। तहरीर के बाद पुलिस ने आज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी प्रधानाध्यापक केदार सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए कहा है कि शनिवार अपराह्न तीन बजे अवकाश के बाद स्टाफ के सभी सदस्य कमरों में ताला जड़ कर अपने अपने घर चले गये थे। सोमवार सुबह जब वह और स्टाफ स्कूल पहुंचे तो स्कूल का स्मार्ट बोर्ड, इन्वर्टर, बैटरा, गैस सिलेंडर तथा वाटर सप्लाई में प्रयुक्त पाइप के बंडल गायब थे।