भोजीपुरा।बीती रात चोरों ने गांव पचदौरा दोहरिया में तीन घरों में नकब लगाकर नकदी समेत हजारों का माल चोरी कर ले गए।घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पचदौरा दोहरिया मे चोरों ने मंगलवार की रात शफील खां के घर में नकब लगाकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने का टीका,पैंडिल गले का हार,कानों के झाले अंगूठी,दो जोड़ी पायल व पैंतीस हजार रुपये नकद ले गए।
इसके बाद प्रेमपाल मौर्य के घर में मकान के पीछे नकब लगाकर सोने चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपये नकद ले गए।इसी गांव के कल्लन खां के घर में भी चोरों ने नकब लगाकर कानों के झाले दो जोड़ी पायल एक अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। प्रातः घटना की जानकारी होने पर शफील खां और कल्लन खां व प्रेमपाल मौर्य ने भोजीपुरा थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।