News Vox India
शहर

पचदौरा दोहरिया‌ में तीन घरों में नकब लगाकर नकदी समेत हजारों का माल चोरी

भोजीपुरा।बीती रात चोरों ने गांव पचदौरा दोहरिया में तीन घरों में नकब लगाकर नकदी समेत हजारों का माल चोरी कर ले गए।घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव पचदौरा दोहरिया मे चोरों ने मंगलवार की रात शफील खां के घर में नकब लगाकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर सोने का टीका,पैंडिल गले का हार,कानों के झाले अंगूठी,दो जोड़ी पायल व पैंतीस हजार रुपये नकद ले गए।

Advertisement

 

 

 

इसके बाद प्रेमपाल मौर्य के घर में मकान के पीछे नकब लगाकर सोने चांदी के आभूषण व पांच हजार रुपये नकद ले गए।इसी गांव के कल्लन खां के घर में भी चोरों ने नकब लगाकर कानों के झाले दो जोड़ी पायल एक अंगूठी पर हाथ साफ कर दिया। प्रातः घटना की जानकारी होने पर शफील खां और कल्लन खां व प्रेमपाल मौर्य ने भोजीपुरा थाने पहुंचे और लिखित तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।

Related posts

सुभाषनगर थाना क्षेत्र में 14 लोहे की प्लेट हुई चोरी , पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

newsvoxindia

मोटरसाइकिल न लाने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, 6 पर रिपोर्ट दर्ज 

newsvoxindia

दरगाह पर गुस्ल शरीफ की रस्म की गई अदा ,कल से उर्स का आगाज , बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने की उम्मीद ,

newsvoxindia

Leave a Comment