बरेली : शहर भर में चल रहे अवैध निर्माण और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ने बीडीए नें मोर्चा लिया जिसमें बरेली विकास प्राधिकरण ने वायु सेना स्टेशन,थाना सुभाषनगर और कैंट में चार अवैध कॉलोनी के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। वायु सेना स्टेशन की चाहरदीवारी के चारों ओर हुए अतिक्रमण किया गया था। बीडीए की टीम नें अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त किया।
वही थाना सुभाषनगर के महेशपुरा ठाकुरान में गौरव श्रीवास्तव द्वारा 3 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल व बब्लू सागर द्वारा 5 हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल,सूर्य प्रकाश प्रजापित द्वारा सात हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में सड़क ऑफिस का अवैध निर्माण कराकर कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके अलावा थाना कैंट क्षेत्र में लाल सिंह चौहाना द्वारा आठ हज़ार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। जिसको बीडीए की टीम नें ध्वस्त किया।बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए ने बताया कि मानचित्र स्वीकृत कराए बगैर बनाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं में कार्रवाई की गई है। इस दौरान प्राधिकरण के अवर अभियंता रमन अग्रवाल, अजीत कुमार साहनी, सीताराम आदि प्रवर्तन टीम मौके पर मौजूद रही।