News Vox India
खेती किसानीशहर

अज्ञात  वाहन की टक्कर से युवक की मौत

 

देवरनिया । कोतवाली देवरनियां के अंर्तगत सेमीखेडा एक्सीडेन्ट जोन बन गया है। शुक्रवार को फिर एक हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई है।सेमीखेडा निवासी मुन्नालाल शुक्रवार सेमीखेडा के पास शाम बरेली-नैनीताल हाईवे किनारे खडा था । कि बहेडी की तरफ से तडज गति‌ से आई एक अज्ञात बस ने टक्कर मार दी । जिससे मुन्नालाल की मौके पर ही मौत हो गई ।

 

 

हादसे के बाद अज्ञात वाहन मौके से फरार हो गया।मृतक‌ की पत्नी बिन्दू देवी की तरफ से अज्ञात वाहन के खिलाफ रिपोर्ट कराई गई है। मृतक‌ के दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरनर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।सेमीखेडा में आए-दिन हादसे होते रहते हैं। कई जान गवां चुके हैं। यह एक्सीडेन्ट जोन बन गया है ।मगर फिर भी हादसे रोकने को कोई उपाए नहीं किए जाते हैं।

Related posts

अश्लील हरकतें करने के मामले में पीड़ित ने पुलिस को दी तहरीर ,लगाए कई आरोप

newsvoxindia

भाजपा सरकार में बरेली को स्मार्ट सिटी के रूप में पहचान मिली : सीएम योगी 

newsvoxindia

स्वच्छता अभियान में अधिकारियों ने जमकर बहाया पसीना, मंडलायुक्त ने भी अभियान में की भागीदारी,

newsvoxindia

Leave a Comment