News Vox India
शहर

नाबालिग छात्रा के साथ युवक ने किया दुष्कर्म का प्रयास , पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में। 

बरेली : फतेहगंज पूर्वी के गांव में एक व्यक्ति ने नाबालिग स्कूली छात्रा से रेप का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि जब यह घटना उस समय हुई जब नाबालिग छात्रा स्कूल जा रही थी तभी एक  युवक जबरन बाइक पर बैठा कर गन्ने के खेत में ले गया जहां उसने छात्रा के साथ दुराचार का प्रयास किया। शोर शराबे पर युवक बाइक  छोड़कर भाग गया। पुलिस ने छात्रा की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर मेडिकल हेतु भेज आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

गुरुवार की सुबह क्षेत्र के एक गांव की 15 वर्षीय किशोरी अपनी साइकिल से अपने स्कूल जा रही थी। रास्ते में राजवीर निवासी ग्राम बराही दातागंज (बदायूं) अपनी बाइक से आया जो छात्रा को जबरन अपनी बाइक पर बैठा कर ले गया। छात्रा की साइकिल वहीं छोड़ दी। युवक छात्रा को  बाइक से गन्ने के खेत में ले गया जहां उसने छात्रा के मुंह में कपड़ा ठूंस कर दुराचार करने का प्रयास करने लगा। छात्रा की निकली चीख पुकार से आसपास के लोग गन्ने के खेत में पहुंच गए जिनको देखकर राजवीर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को मेडिकल हेतु भेज रिपोर्ट दर्ज की है। इंस्पेक्टर धर्मेंद्र कुमार ने बताया आरोपी राजवीर को हिरासत में ले लिया गया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि राजवीर लंबे समय से अपनी ससुराल  में रहता है। इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि ग्रामीण इलाके में स्कूल टाइम में पुलिस गश्त बड़ा दी गई है।छात्रा के साथ दुराचार का प्रयास करने वाला आरोपी राजवीर शातिर दिमाग का है। घटना के बाद वह फरीदपुर थाने पहुंचा जहां उसने अपनी बाइक हीरो स्पेलेंडर लूटे जाने की बात कही जिस पर पुलिस सक्रिय हुई तो कुछ ही देर बाद सच्चाई सामने आ गई और थाना पुलिस राजवीर को थाने पर ले आई।

Related posts

सन टैनिंग को दूर करने के लिए इन अनोखे नुस्खों को जरूर अपनाएं,

newsvoxindia

अंकिता मर्डर केस : विपक्षी दलों ने  आज उत्तराखंड  बंद का किया ऐलान, कांग्रेस ने भी बंद को दिया  समर्थन,

newsvoxindia

ठंडे डोसे  ने बारात ने कराया बवाल , पुलिस ने मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की। 

newsvoxindia

Leave a Comment