बरेली। शुक्रवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।थाना भमोरा क्षेत्र के गांव रामपुर बुजुर्ग निवासी राम रहीश पुत्र मुलायम सिंह सुबह चार बजे मॉर्निंग वॉक पर निकला था। रेलवे लाइन किनारे टहलते समय ट्रेन की चपेट में आ गया।और राम रहीस की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गांव के कुछ लोग मॉर्निंग वॉक पर निकले उन्होंने देखा राम रहीस का शव रेलवे लाइन किनारे पड़ा हुआ मिला।
Advertisement
परिवार वालों को स्थानीय लोगों ने सूचना दी। इसके बाद परिवार वाले घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर लाश को पोस्टमार्टम को भेज दिया । राम रहीस अपने पीछे पत्नी सुनीता और चार बेटी छोड़ कर गए है।