News Vox India
मनोरंजनयूपी टॉप न्यूज़शहर

साधु की भेष में आ आये युवक ने महिला को बंधक बनाकर की लूटपाट , घटना से क्षेत्र में मचा हड़कंप

बरेली ।  सिरौली थाना के क्षेत्र में दिनदहाड़े  साधु के भेष में आए युवक ने लूटपाट की घटना को अंजाम दे डाला ।  महिला के पति मामले की शिकायत पुलिस से की है। महिला के पति सुनील मौर्य  के मुताबिक जब वह खेत से वापस आया तो उसने देखा कि घरके दरवाजे पर आटे का कटोरा पड़ा हुआ है। वही पत्नी के हाथ पैर बंधे होने के साथ बेहोश  है। साथ में घर मे रखा कैश और सोने चांदी के आभूषण भी गायब है। सूचना पर पहुंची डायल 112 और  थाना सिरौली पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।सिरौली क्षेत्र के गांव गुरबा में रविवार को  बाबा के भेष में आए एक लुटेरे ने घर में अकेले देख महिला लक्ष्मी देवी पत्नी सुनील मौर्य से भिक्षा के रूप में आटा मांगा ।
आटा देने आई महिला को लुटेरे ने नशीला पदार्थ सूंघा दिया जिससे महिला बेहोश हो गई ।बाद में  लुटेरे ने महिला के मुंह में अखबार ठूसने के बाद  बाद घर में लूटपाट की। लूटेरा घर में रखे  12 हजार कैश , सोने चांदी के आभूषण लूट कर मौके से फरार हो गया। खेत से  काम कर लौटे  पति सुनील जब वापस घर लौटा तो देखा कि घर के दरवाजे पर आटा बिखरा हुआ ।घर के अंदर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए उसकी पत्नी लक्ष्मी बेहोश अवस्था में हाथ पैर बंधे हुए पड़ी हुई है । इसके बाद घटना की सूचना डायल 112 तथा थाना सिरौली पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Related posts

आंवला विधानसभा महासचिव भूपेंद्र सिंह सपा से निष्कासित,

newsvoxindia

रामपुर : मानव श्रृंखला बनाकर फहराया गया 75 फीट का तिरंगा

newsvoxindia

अग्रवाल सभा का हरियाली तीज मेला 7 अगस्त को त्रिवटी नाथ मंदिर में,

newsvoxindia

Leave a Comment