– शादी से मुकरने पर युवती ने दर्ज कराया मुकदमा
बहेड़ी। एक युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और गर्भवती होने पर उसके गहने लेकर वापस न करने का आरोप लगाया है। इस मामले में पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना बहेड़ी के एक ग्राम निवासी एक युवती का कहना है कि वीरेन्द्र पुत्र तेजपाल निवासी थाना बहेड़ी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाये और जब वह 4 माह की गर्भवती हो गई तो युवक ने शादी करने से इंकार कर दिया और उसके गहने ले लिये और वापस नही किये। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि दोनों के बीच लगभग दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। युवक के शादी से मना करने पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।