बहेड़ी। पत्नी से रिश्ता खत्म करने के बाद युवक ने उसके फोटो इंस्टग्राम पर भद्दी बाते लिखकर पोस्ट कर दिये। जब युवती को इस बात का पता लगा तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की जिसपर पुलिस ने उसके पूर्व पति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
क्षेत्र की एक महिला का कहना है कि उसकी शादी शीशगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मानपुर निवासी राजुकमार पुत्र रामभरोसे से हुई थी।
Advertisement
शादी के बाद उसका पति उसके साथ मारपीट करता था और दूसरी लड़कियों से बाते करता था। इससे तंग आकर वह ससुराल से अपने मायके आकर रहने लगी। इसी बीच उसे पता लगा कि राजकुमार ने इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर उसके फ़ोटो लगाकर उसमें भद्दे मैसेज लिख दिये हैं। महिला की तहरीर पर पुलिस ने राजकुमार के खिलाफ आईटी के एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।