बहेड़ी। पुलिस ने एक युवक को एक अवैध तमंचे और कारतूस के साथ पकड़ा है। पकड़े गए युवक को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे थाने ले आई और मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के सामने उन्हें एक मैक्स खड़ी दिखाई दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो चालक गाड़ी चलाने का प्रयास करने लगा जिसपर पुलिस ने उसे रोक लिया। पूछताछ के बाद पुलिस ने तलाशी के दौरान उसके पास से 12 बोर का एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने पकड़े गए युवक महेश जोशी पुत्र तारा दत्त जोशी निवासी ग्राम रेतौली थाना बेनीराम जिला पिथौरागढ़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया।