News Vox India
बाजारशहर

बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े युवक का शान्ति भंग में चालान

शीशगढ़।शुक्रवार को बच्चा चोरी के आरोप में पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने शनिवार को शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया है।पुलिस का कहना है कि बच्चे के परिजनों ने लिखकर दिया कि उनका बच्चा युवक के पीछे चल रहा था।उन्होंने गलत फहमी में युवक पर बच्चा चोरी का आरोप लगाया था।
शुक्रवार शाम को कस्बे के बिलासपुर बस अड्डा निवासी एल के जी के छात्र आरिस रजा के अपहरण के आरोप में मोहल्ले के लोगों ने नशे की हालत में जनपद रामपुर के थाना केमरी के ग्राम चेंचा निवासी रावेन्द्र कुमार पुत्र लालता प्रसाद को पीटकर पुलिस को सौंपा था।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि बच्चे के पिता ने लिखकर दिया है कि उनके बेटे के अपहरण की कोशिश नहीं हुई थी।बच्चा आरोपी के पीछे पीछे चल रहा था।गलत फहमी में लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा था।वह कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।

Related posts

रेड वाइन पिने से निखरती है स्किन। और भी कई लाभ जाने।

newsvoxindia

Today rashifal: ध्रुव योग में चढ़ाएं हनुमान जी को चोला- होगी हर अभिलाषा पूर्ण .जानिए कैसा रहेगा आपका दिन,

newsvoxindia

newsvoxindia

Leave a Comment