शीशगढ़। कस्बा निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि 22 नवंबर को उनका चचेरा भाई जुबैर नमाज पढ़ने जा रहा था। उसी समय बाइक से आ रहे पड़ोस में रहने वाले जुनैद पुत्र मकसूद ने जानबूझकर जुबैर के टक्कर मार दी। विरोध करने पर बाइक सवार जुनैद ने आवाज देकर अपने भाई जावेद, नावेद, गुड्डू, यूसुफ व पिता मकसूद को बुला लिया। आरोपियों को देख बाइक की टक्कर से घायल जुबैर भाग कर घर में छिप गया। आरोप है कि आरोपियों ने एक राय होकर जुबैर, मां परवीन को बुरी तरह मारा पीटा।
युवती का कहना है कि जुबैर की मां परवीन बचाने के लिए अपने चाचा इस्तकार के घर जाकर छिप गई तो आरोपियों ने उनके घर में जाकर चाची रेशमा, फहीम, नियाज़ बानो, खुशनुमा के साथ भी मारपीट की व युवती अफसाना के सिर में कोई धारदार हथियार मारकर कर सिर फोड़ दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोगों के आ जाने से आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर राधेश्याम ने बताया कि जांच के बाद आरोपियों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।