बरेली । फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र के मीरापुर गांव में मंगलवार देर रात दुष्कर्म के आरोपी युवक की रंजिश में हत्या कर दी गई। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि परिजन युवक को बरेली के जिला अस्पताल चलती हुई सांसों को देख कर इस उम्मीद के साथ पहुंचे शायद युवक की जान बच जाए पर डॉक्टर ने युवक को देखते ही मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक परिजनों ने घटना के संबंध में गांव के एक परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घटना के दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार करके मामले की जांच शुरू कर दी है।जानकारी के मुताबिक थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव मीरापुर निवासी टिंकू(28) मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे अपने घर के गेट पर बैठे था वहीं सभी परिजन छत पर बैठकर बातचीत कर रहे थे।
आरोप यह भी है कि रंजिशन गांव के एक व्यक्ति ने अवैध असलाह से टिंकू के सीने में गोली मार दी।गोली की आवाज के साथ सभी परिजन नीचे आए तो टिंकू जमीन पर पड़ा था ।और हत्यारोपी परिजनों को देखकर भाग गया।परिजन घायल टिंकू को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के भाई धर्मपाल ने बताया आरोपी गांव का ही है।करीब 5 वर्ष पहले उसने दुष्कर्म के आरोप में टिंकू को जेल भेजा था। टिंकू जमानत पर था।तबसे वह टिंकू से रंजिश मानता था।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने कहा कि मंगलवार की रात जिला अस्पताल से फतेहगंज पश्चिमी के युवक के सीने में गोली लगे होने की सूचना फतेहगंज पुलिस को मिली थी। घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मौके पर मुआयना किया। वहीं वादी पक्ष की ओर से पड़ोस के दो लोगों को नामजद बनाया है। पुलिस ने घटना के दो हत्यारोपियों को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।