बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र में एक लड़की ने गुरुवार रात को पंखे की मदद से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। परिजनों को जैसे ही शुक्रवार सुबह को मामले की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों के मुताबिक उनकी बेटी बीती रात को खाना खाकर सोने चली गई । सुबह जब वह उठकर नहीं आई तो परिजन उसे देखने गए , इसके बाद उसे काफी आवाज दी गई लेकिन वह उठकर नहीं आई । इसके बाद अनहोनी की आशंका के चलते घर का दरवाजा तोड़ा गया तो पता चला कि उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी है। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
इज्ज़त नगर पुलिस ने बताया कि थाने पर सुबह 11 बजे छोटी बिहार में सुजाता (20) पुत्री स्वर्गीय रामस्वरुप ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने बताया कि सुजाता बीती रात को सोने गई थी। सुबह उसका शव कमरे में लटका हुआ मिला। इंस्पेक्टर इज्जत नगर ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटी बिहार में एक युवती ने आत्महत्या की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।