आंवला। आंवला में आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की और प्रदर्शन किया। इसके बाद आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में कहा कि चंद लोग प्रसिद्धि पाने के लिए बेतूके ब्यान देकर नफरत का माहौल बनाते हैं। लगातार महिलाओं के साथ घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने और सुरक्षा के विशेष इंतजाम कराए जाने की मांग की है। इस दौरान दुर्वेश अली अंसारी, देवेंद्र कुमार, रोहतास सागर, ओमवीर, प्रभाकर, रिजवान अंसारी आदि मौजूद रहे।