आंवला। थाना क्षेत्र के गांव नगरिया देह जब्ती में एक महिला ने कमरे में पंखे के कुंडें से फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और महिला को नीचे उतारा और शव पोस्टमार्टम को भेजा। नगरिया देह जब्ती निवासी मृतका के ससुर सूरजपाल ने बताया अमर सिंह उर्फ रामकृष्ण की कोर्ट मैरिज शादी करीब 1 वर्ष पहले पूजा के साथ हुई थी।
पति बाहर रहकर काम करता है परिवार के लोग बाहर गए हुए थे। तभी पीछे पूजा 20 वर्ष ने कमरे में पंखे के कुंडें से लटक कर साड़ी से फंदा लगाकर फांसी लगा ली और उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया दोनों की लव मैरिज शादी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला का शव पोस्टमार्टम को भेजा है और मायके वालों को सूचना दे दी है।थाना आंवला इंस्पेक्टर वीरेश कुमार ने बताया महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।