बरेली । शीशगढ़ में दहेज में नगदी व बाइक नहीं मिलने पर ससुरालियों ने विवाहिता को मारपीटकर घर से निकाल दिया। बाद में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।गांव गिरधरपुर निवासी पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 5 वर्ष पूर्व गिरधरपुर के अजय के साथ हिन्दू रिति रिवाज से हुई थी।
Advertisement
जिसमे उसके पिता ने अपने सामर्थ्य अनुसार दहेज भी दिया था।आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वाले दहेज में बाइक व 1 लाख रुपये की नगदी की मांग कर उसे प्रताड़ित करने लगे। विवाहिता ने यह भी बताया कि अभी तक उसका कोई बच्चा भी नहीं है। विवाहिता आरोप यह भी है कि मांग पूरी न होने पर आरोपित ससुरालियों ने 2 साल पहले मारपीट कर घर से निकाल दिया। तभी से वह अपने मायके गांव रुस्तमपुर में रह रही है।