बरसात के पानी का हुआ जल भराव ,ग्रामीणों ने की शिकायत

SHARE:

आंवला। तहसील  के ग्राम दराबनगर में तालाब का पानी का निकास न होने के कारण बरसात का पानी गांव में भर गया, गलियों में जल भराव होने से ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने एसडीएम को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। ग्रामीणों ने बताया बरसात का पानी तालाब में पहले जाता था लेकिन मकान बनने के कारण बरसात का पानी निकल नहीं पा रहा है, जिससे खंडन्जा और घरों में पानी भर जाता है। पानी वर्तमान में भी भरा हुआ है बरसात का पानी निकल नहीं पा रहा है, जिससे लोग काफी परेशान हैं।

 

 

 

जल भराव होने के कारण छोटे-छोटे बच्चे महिलाएं घर से नहीं निकल पा रही हैं। ऐसी स्थिति में नाला बनवाकर पानी का निकास तालाब में कराए जाने की मांग की है। जिससे समस्या का निस्तारण हो सके। इस दौरान राकेश, मुनेश, नरेश, सुनील, नेकपाल, रामकुमार, लटूरी, आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

newsvoxindia
Author: newsvoxindia

Leave a Comment

सबसे ज्यादा पड़ी गई न्यूज
error: Content is protected !!