सीढ़ी लगाकर घरों के अंदर पहुंची टीम,मची खलबली
शीशगढ़।बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने आज सुबह शीशगढ़ के कई घरों में बड़ी छापामार कार्यवाही की बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर पांच लोगों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज की गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रविवार को सुवह पांच बजे बिजली विभाग की विजलेंस टीम ने मोहल्ला साहूकारा ,दर्जी चौक में छापामार कार्यवाही शुरू कर दी। सुबह घरों के दरवाजे बंद होने से विजलेंस टीम ने अपने साथ लाई फोल्डिंग सीढ़ी का उपयोग किया। सीढ़ी के सहारे घरों के अंदर पहुंचकर छापेमारी की कुछ स्थानों पर तो लोग सोते रहे विजलेंस टीम छापेमार कार्यवाही करके चली गई, और भनक तक नहीं लगी।
इस तरह की छापेमार कार्यवाही को देखकर लोग चकित रह गए। पहली बार इतनी बड़ी कार्यवाही को देखकर लोग दहशत में है। बिजली चोरी करने बालों को बचाने के लिए विजलेंस टीम पर कुछ सफेदपोशों ने दबाव भी बनाने का प्रयास भी किया। लेकिन विजलेंस टीम किसी भी दबाव के आगे नही झुकी और बिजली चोरी करते पकड़े जाने के मामले में पांच लोगों पर मुकद्दमा दर्ज कराया गया।
