News Vox India
शहर

सगी नाबालिग बहनों को बहला-फुसलाकर लेकर जा रहे युवकों को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया,

 

बरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र में दो सगी नाबालिग बहनों के अपहरण की खबर से हड़कम्प मच गया। बताया जा रहा है कि नाबालिग दो सगी बहनों को बहला फुसलाकर ले जा रहे दूसरे समुदाय के युवकों को भीड़ ने प्लाईबुड फैक्टरी के पास से दबोच लिया। इसके बाद भोजीपुरा पुलिस को मामले की सूचना दी गई। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई।

Advertisement

 

पुलिस को भीड़ ने दोनों युवक और किशोरियों को पुलिस को सौंप दिया।भोजीपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की दो नाबालिग सगी बहनों को दूसरे समुदाय के युवक किशोरियों को बहला फुसलाकर लेकर कहीं बाहर जा रहे थे।तभी लड़कियों के एक रिश्तेदार ने देख लिया फोन पर परिजनों को सूचना दे दी। सूचना पर भारी संख्या में लोग प्लाईबुड फैक्टरी के पास भीड़ के साथ पहुंच गये।भीड़ ने दो युवकों को पकड़ कर कब्जे में ले लिया।सूचना पर पीआरवी और भोजीपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और दो युवकों के साथ किशोरियों को भी थाने ले गयी।खबर मिलते ही भारी संख्या में आस पास गांवो के ग्रामीण व रिश्तेदार एवं किशोरियों के मोहल्ला पड़ोस के लोग भी भोजीपुरा थाने पहुंच गये।

 

 

 

ग्रामीणों की भीड़ युवको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगी। भीड़ ने किशोरियों को लव जेहाद में फंसाकर ले जाने का आरोप लगाया। आक्रोशित भीड़ के तेवरों को देख प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह द्वारा कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद भीड़ शान्त हुई।किशोरियों के परिजनों की ओर से भोजीपुरा थाने में बहेड़ी के गांव उनई मकरुका निवासी और शाही के गांव फिरोजपुर निवासी के खिलाफ तहरीर दी गयी है।भोजीपुरा प्रभारी निरीक्षक अजय पाल सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। दोनों युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

 

एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि भोजीपुरा थाना क्षेत्र की दो नाबालिग लड़कियों दूसरे समुदाय के युवकों के साथ जा रही थी। दोनों नाबलिग बच्चियों को बरामद करने के साथ युवकों को गिरफ्तार किया गया है साथ ही लड़कियों को वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

 

Related posts

बरेली में ईद-उल-फ़ित्र के रंग , फोटो  जर्नलिस्ट अशोक -अरुण ने अपने कैमरे में कैद किये  कुछ बेहतरीन फोटो ,

newsvoxindia

एसपी ट्रेफिक की सूझबूझ से पकड़ा गया , गैंगस्टर एक्ट का वांछित,

newsvoxindia

आला हज़रत की शोहरत फोटो,वीडियो , सोशल मीडिया से नही बल्कि इलमी किरदार से है : कारी सखावत मुरादाबादी,

newsvoxindia

Leave a Comment