रामपुर – गुरु गोविंद दोउ खाड़े, काके लगूं पाएं….. बलिहारी गुरु आपने गोविंद दिओ बताए। कबीर दास कि इस रचना की यह पंक्तियां गुरु की अहमियत बताने के लिए काफी हैं । लोग छात्र जीवन में इस पर अमल भी करते हैं और फिर बुलंदियों तक पहुंचते हैं ।गुरु का दर्जा काफी ऊंचा है बावजूद इसके रामपुर में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले एक अध्यापक की काली करतूत ने गुरु के नाम को शर्मसार करने में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ी । मामला कक्षा 4 की छात्रा से छेड़छाड़ से जुड़ा है
इसके बाद उत्तेजित ग्रामीणों ने अध्यापक को सरेआम पीटना शुरू किया और इसके बाद से पिटाई का वीडियो बड़ी तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजीव कुमार के मामला संज्ञान में आने के बाद आरोपी अध्यापक को सस्पेंड कर दिया गया है। अध्यापक की इस काली करतूत की चर्चा हर तरफ हो रही है।।