News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

आतिशबाजी करते हुए युवक हुआ हादसे का शिकार , इलाज के दौरान मौत ,

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आतिशबाजी करते हुए एक युवक  गंभीर रूप से घायल होने के चलते मौत हो गई।  घटना की जानकारी होते ही मौके पर  पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी कर रही थी।  इसी  दौरान परिजनों ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई को इंकार करते हुए कहा कि मृतक पटाखा जलाते हुए खुद घायल हुआ था इसमें किसी की कोई गलती नहीं है। मृतक की अपनी गलती के चलते जान गई है।  इसके बाद पुलिस परिजनों का रुख देखकर वापस चली गई।
जानकारी  के मुताबिक फरीदपुर के मोहल्ला बक्सरिया निवासी लेखराज राजपूत का सबसे छोटा बेटा मदन मोहन(24 ) दिवाली की रात   लोहे की रोड में गंधक पोटाश भरकर चला रहा था जिसकी नाल फट जाने से मदन मोहन के पेट में लग गई जिससे मदन का पेट फट गया। घटना की जानकारी होते ही परिजन मदन को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे ,जहां  डॉक्टर ने मदन मोहन को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतक के घर में दिवाली की खुशियां मातम में बदल गई।
परिजनों ने मीडिया को बताया कि  मृतक मदन  तीन भाई है।  मृतक मदन मोहन के पिता की मृत्यु 15 वर्ष पहले  ही हो  चुकी  है।  मदन अपने भाइयों के साथ रह रहा था।  वह इन दिनों  एक मिठाई की दुकान पर कारीगरी का कार्य करके अपने घर का गुजारा कर रहा था।  मृतक के बड़े भाई ओमशंकर ने पुलिस को तहरीर बताया है कि मृतक  मदन  पटाखा चलाते समय गंभीर रूप से घायल हुआ था इसमें किसी की कोई गलती नहीं है उसकी स्वयं की गलती से उसकी जान गई  गई।  वह पोस्टमार्टम की कार्यवाही नहीं चाहते है।  उन्हें मदन के अंतिम संस्कार की अनुमति दी जाए।

Related posts

 लेखपाल भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गिरफ्तार , रामपुर के परीक्षार्थी की जगह देने आया था परीक्षा ,

newsvoxindia

फर्जी दस्तावेज़ों से दे दिया लाखों का ऋण, 28 पर मुकदमा दर्ज

newsvoxindia

इलेक्ट्रिक बसें मीरगंज तक चलाने जाने की हुई मांग 

newsvoxindia

Leave a Comment