News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

दोस्त का जन्मदिन मनाने निकले युवक हुए हादसे का शिकार , तीन की मौत

बरेली ।सीबीगंज  में मंगलवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया। जन्मदिन मनाकर लौट रहे दोस्तों की कार डीसीएम से टकरा गई। जिससे हादसे में तीन दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर घायल हो गया।जानकारी के अनुसार शाही के मोहल्ला  हसनपुर निवासी ताजीम  नेहरू नगर के कामरान  और वलीनगर के सोनू और  जुनैद  मंगलवार को कार से बरेली आए थे। नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कामरान की जन्मदिन की पार्टी मनाने के बाद वे घर लौट रहे थे। तभी रास्ते में सीबीगंज-मथुरापुर के बीच भीषण सड़क हादसा हो गया ।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक फोरलेन हाईवे पर एक कट से मुड़ते समय डीसीएम ऑटो कार से टकरा गई  । टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखचे उड़ गए। ताजीम, कामरान और सोनू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया। एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि बीते दिन डीसीएम और ऑल्टो कार की टक्कर झुमका चौराहे के पास हो गई जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related posts

साल के पहले दिन गरजा बीडीए का बुलडोज़र….सात अवैध कॉलोनियों पर चला

newsvoxindia

नवा राउंड: भाजपा के छत्रपाल गंगवार 8285 वोटो से आगे

newsvoxindia

पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर एक दिन पूर्व लीक होने का आरोप ,एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

Leave a Comment