News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

बहेड़ी में नकाबपोश बदमाशों ने लाखों रूपए की डैकती को दिया अंजाम , घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद 

बरेली : बहेड़ी थाना क्षेत्र के  एक मोहल्ले में   बीती रात 6 बदमाश एक घर में घुस गए और हथियार के बल पर लाखों की डैकती को अंजाम दे डाला।  बदमाश पीड़ित के घर में तीन लाख 10 हजार रूपए कैश के साथ चार तोले सोने के आभूषण भी ले उड़े।  जब बदमाश घटना को अंजाम दे रहे थे तब गृह स्वामी जगा हुआ था पर वह अनहोनी के डर से बदमाशों के विरोध  नहीं जुटा सका।  जब बदमाश घर से निकले तब पीड़ित ने घर में हुई घटना की सूचना पड़ोस में रहने वाले परिजनों के साथ बहेड़ी पुलिस को दी।  सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई।  पुलिस  कहना है कि जल्द बदमाशों को गिरफ्तार करके मामले  खुलासा किया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक बहेड़ी के मोहल्ले शेखुपुरा में रहने आसिम पुत्र मोहम्मद आबिद के घर में मंगलवार देररात बदमाश 6 हथियारबंद बदमाश डैकती डालने की नियत से घुस गए।  4 बदमाश दरवाजे की मदद से  छत पर चढ़ गए जबकि दो बदमाश घर के गेट पर खड़े हो गए।  ।  बदमाशों ने घर में घुसकर तीन लाख रूपए 10 कैश सहित चार तोला सोने के आभूषण लूट लिए और घटना को अंजाम देकर फरार हो गए।  पीड़ित ने घटना के संबंध में तहरीर देकर बहेड़ी पुलिस से डैकतों को गिरफ्तार करके लूटे गई रकम के साथ आभूषण वापस दिलाने की गुहार लगाई है।
पीड़ित आसिम ने बताया कि मंगलवार करीब एक बजे बजकर 45 के आसपास 6 हथियारबंद बदमाश उनके घर में घुस आये और 3 लाख 10 हजार रूपए लूटने के साथ चार लाख कीमत के सोने के आभूषण लूट लिए और फरार हो गए।  पीड़ित ने कहा उसने घटना के संबंध बहेड़ी पुलिस को तहरीर देकर सूचना दी है।  वही देररात को उसने डायल 112 को फोन करके मामले की सूचना पुलिस को दी थी।

Related posts

हाईटेंशन लाइन के पोल से चोरी का प्रयास करने के मामले दो आरोपी गिरफ्तार ,

newsvoxindia

शाहदाना वली दरगाह पर बीएसपी प्रत्याशी यूसुफ ने चादर पोशी कर जीत की मांगी दुआ,

newsvoxindia

सोने और चांदी के दामों में बनी हुई तेजी , यह है आज के भाव,

newsvoxindia

Leave a Comment