बरेली। कोतवाली क्षेत्र में कचहरी के पास रजिस्ट्री कार्यालय में रजिस्ट्री कराने गए प्रापर्टी डीलर राहुल भटनागर की कार से दो अज्ञात लोगों ने 25 लाख 81 हजार रुपए निकाल लिए।। पीड़ित राहुल भटनागर ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कुबेर होम्स तुलापुर के रहने वाले राहुल भटनागर पुत्र ज्ञानेंद्र कश्यप प्रापर्टी डीलर का काम करते हैं। राहुल भटनागर ने बताया कि बुधवार को अपने एक क्लाइंट की रजिस्ट्री कराने के लिए कचहरी रजिस्ट्री ऑफिस गया था। रजिस्ट्री करने के बाद पेमेंट वह अपनी गाड़ी में रखकर रजिस्ट्री करने वाले को चेक देने के लिए दोबारा रजिस्ट्री दफ्तर के गेट पर गया था साथ ही 25 लाख 81 हजार रुपए कैश गाड़ी में ही छोड़कर चले गए थे।
जब लौटकर आए तो गाड़ी से कैश गायब था। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस को दी पुलिस ने घटना स्थल जाकर जांच की सी सी टीवी फुटेज में देखें दो लोग थे एक रेकी कर रहा था दूसरे ने बैग निकाल लिया और फरार हो गए पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। राहुल भटनागर ने थाना कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।